पटेवा में हुई दुर्घटना की जिम्मेदारी ले राज्य सरकार : संजय यादव

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आम आदमी पार्टी महासमुन्द के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने विगत दिनो पटेवा के आदिम जाति कन्या छात्रावास में हुई दुर्घटना पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे बेहद दुखद एवं शर्मनाक बताया,मृतक छात्रा कुमारी किरण दीवान के परिजनो को 50 लाख रूपये मुवावजा देने की मांग उन्होने राज्य शासन से किया है, तथा भविष्य में इस तरह की घटानाओ का पुनारावृति न हो इसके लिए राज्य शासन सजग रहे।

इस घटना से यह साफ जाहिर हो रहा है कि राज्य सरकार के स्कूलों छात्रावासो में पर्याप्त स्टाफ कि बेहद कमी है स्कूलों में शिक्षकों की कमी,भृत्यों की कमी के कारण बालक-बालिकाओं को स्कूलों में झाड़ू लगाना,पानी पिलाना,बर्तन धोना जैसे काम भी करना पड़ता है जो कि सरासर गलत है।

पोल से झण्डा उतारने का काम भी ऐसे ही कामों में से एक था जिसके परिणाम स्वरूप ही इस प्रकार की दुःखद घटना का होना है।छत्तीसगढ़ में ऐसे सैकडों स्कूल है जहाँ बिजली के तार स्कूलों के ऊपर से या आस पास से गुजरते है शासन सिर्फ हटाने का आदेश देकर छुटकारा नही पा सकता बल्कि पहली प्राथमिकता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए है जल्द से जल्द हटावे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Exit mobile version