स्टेट हैंगर फोटोशूट मामला: सीएम भूपेश बघेल ने ली पुलिस, विमानन और इंटेलिजेंस अफसरों की बड़ी बैठक, नव-दंपत्ति की गलती को किया माफ़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस लाइन के स्टेट हैंगर पर फोटोशूट मामले में सीएम भूपेश बघेल की दरियादिली सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर पर फोटोशूट करवाने वाले जोड़े पर कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है। साथ उन्हें अगामी भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है।

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस, विमानन, इंटेलिजेंस अफसरों की बैठक हुई, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कपल को माफ करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर सीएम बघेल ने आगे कहा कि जोड़े को मेरा आशीर्वाद है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। भविष्य में ऐसा न हो, इसकी जांच होगी। आपको बता दें पुलिस लाइन स्थित स्टेट हैंगर पर सरकारी हेलीकॉप्टर पर एक कपल ने फोटोशूट करवाया था जो अब वायरल हो रहा है।

Exit mobile version