मूढ़ीपानी में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गणेश उत्सव समिति व राजीव युवा मितान क्लब ने किया आयोजन

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम मुढीपानी में भगवान गणेश के अंत: एकादशी पर विसर्जन के अवसर पर ग्राम मुढीपानी के नव विहान युवा गणेश समिति व राजीव युवा मितान क्लब मुढीपानी के सामूहिक तत्वाधान में राज्य स्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां छुरा विकासखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना नाम अपने काम के जरिए बड़े ही कम समय में बढ़िया तरीके से बनाने वाले अमलेश नागेश व छत्तीसगढ़ के धार्मिक और आध्यात्मिक लोक कथा संकीर्तनकर कामता प्रसाद शरण जी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। जहां राजनीतिक मंच से भी जनपद पंचायत छुरा के अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी जिला पंचायत गरियाबंद सदस्य केसरी नोहर ध्रुव जनपद पंचायत सदस्य थानेश्वर कुमार व सरपंच भुवन लाल नेताम ग्राम मुढीपानी के अतीत में पूरे रात भर रायपुर धमतरी गरियाबंद और उड़ीसा से पहुंचे विभिन्न कलाकारों के माध्यम से बेहद ही रोमांचक तरीके से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन दूरदर्शन के कलाकार व सुप्रसिद्ध साहित्यकार पुराणिक नागेश और कवि व पत्रकार किशन सिन्हा के युगल संचालन में पोखन ठाकुर चेतन ध्रुव यशवंत ध्रुव के निर्णायक भूमिका में संपन्न हुआ।इस अवसर पर ग्राम मुढ़ीपानी के आसपास के समस्त दर्शक दीर्घा पुरी रात भगवान गणेश के पंडाल में उपस्थित रहे जहां भगवान गणेश की मूर्ति जो सामूहिक रूप से विराजमान थी वहां अपने-अपने घरों में विराजमान मूर्ति को आखिरी दिन के लिए एक साथ एकत्रित कर रखा गया था जिन्हें आज सुबह विसर्जित कर दिया गया इस कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर हल्दी के चिन्ह पिथौरा की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति को दिखाती हुई बेहद ही उम्दा प्रस्तुति रही वहीं सामूहिक नित्य में द्वितीय स्थान हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा से आए प्रतिभागी पुष्पांजलि डांस ग्रुप आमानारा की रही जिन्होंने अपने नित्य के माध्यम से किसान की आकाल के समय में दुविधा का मार्मिक वर्णन किया और सामूहिक नित्य में तृतीय स्थान पर तिरंगा डांस ग्रुप रसेला की टीम रही जिन्होंने छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के हाल ही में शहीद राजेश कुमार को अपना नित्य समर्पित किया और उन्हें मंच से श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।

इसी कड़ी में युगल विभाग में रायपुर से पधारे पवन हिना की टीम प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर नयनतारा नवागढ़ की टीम रही प्रीति स्थान पर गोलू छोटू धमतरी की टीम रही और एकल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर रॉकस्टार बलोदा बाजार के प्रतिभागी रहे द्वितीय स्थान पर टीकम पटेल अमेठी छुरा के प्रतिभागी रहे और तृतीय स्थान पर कंचन ठाकुर बागबाहरा से रहे कार्यक्रम का समापन ग्राम मुढीपानी के युवा प्रतिभा ओम स्टालों के छत्तीसगढ़ी पारंपरिक बांस गीत दरिया के मधुर गायन से हुआ जिसने समस्त दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।

Exit mobile version