बीजेपी सोशल मीडिया और आईटी सेल एवं मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय संयुक्त बैठक संपन्न

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सोशल मीडिया वालेंटियर के जरिए ‘कमल मित्र’ नाम से एक बड़ा अभियान शुरू हो रहा है, जिनमें 50 हजार वालंटियर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष के हाथों होगी. यह बात भाजपा आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक महस्के ने मीडिया से चर्चा में कही. भाजपा कार्यालय में बीजेपी आईटी सेल की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में मिशन 2023 की तैयारियों पर चर्चा की गई, साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए एक नई रणनीति भी तैयार की जा रही है. दीपक महस्के ने बताया कि बैठक का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़कर फेंकना है. इसके लिए काफी बड़ी रणनीतियां तय की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया वालेंटियर में केवल भाजपा के लोग ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़े लोगों को भी जोड़ा जाएगा.

Exit mobile version