महिला विधायक के कार्यक्रम में पत्थरबाजी, सरपंच का फूटा सिर, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। विधायक शकुंतला साहू के कार्यक्रम में पत्थरबाजी हो गई। इस घटना में महिला सरपंच के सिर में चोट आई है। घटना के बाद पीड़ित महिला सरपंच ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक घटना गिधपुरी थाना क्षेत्र की है। बीते बुधवार की शाम ग्राम सुंद्रावन में कसडोल विधायक शकुंतला साहू के स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। रात साढ़े आठ बजे स्वागत करते हुए पैदल रैली निकाली गई थी। सभी ग्राम सुंद्रावन से घासीदास चौक की ओर जा रहे थे। इस रैली में विधायक शकुंतला साहू, ग्राम परसवानी की सरपंच कुसुम डहरे सहित अन्य महिला कार्यकर्ता भी शामिल थे। स्वागत रैली जैसे ही घासीदास चौक के पास पहुंची थी तो अज्ञात लोगों के द्वारा भीड़ पर पत्थरबाजी की गई।

इस दौरान ग्राम परसवानी की सरपंच कुसुम डहरे को भी एक पत्थर लगा, जिससे उनके सिर से खून निकलने लगा था। घटना के बाद पुलिस ने विधायक को सकुशल भीड़ से निकाला और घायल सरपंच को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि ये पत्थरबाजी, कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज लोगों के द्वारा की गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।

Exit mobile version