प्रदेश के नगरी निकायों में दो सूत्री मांग को लेकर प्रदेश में हड़ताल

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम

छुरा। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के नगरी निकायों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नियमित वेतन भुगतान नहीं मिलने एवं ओल्ड पेंशन लागू नहीं किए जाने के कारण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों में किया गया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कोषाध्यक्ष संदीप चंद्राकर, महामंत्री रायपुर संभाग के सुरेश तिवारी ने बताया है कि लगभग छत्तीसगढ़ के सभी नगरी निकायों में एक से चार माह का वेतन भुगतान लंबित है शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण प्रदेश के समस्त जिलों में 18 एवं 19 जुलाई को काली पट्टी बांधकर तथा द्वितीय चरण में 22 जुलाई को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल कर तथा अंतिम चरण में अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जिला में धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बताया है की नगरी निकाय में प्रतिमाह वेतन भुगतान नहीं हो रहा है इस हेतु प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान को लेकर व नगरी निकाय में ओल्ड पेंशन लागू करने को लेकर प्रदेश के जिलों में 29 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया गया एवं प्रदेश के जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन पत्र सोपा गया इसके बाद भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या का निराकरण वा ओल्ड पेंशन योजना को लेकर कोई हल नहीं निकलता है तो फिर आगामी महासंघ के बैठक में प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया जाएगा जिस हेतू प्रदेश में हड़ताल अवधि में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं बंद रहेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। नगर पंचायत छुरा के सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय गरियाबंद गांधी मैदान में धरना दिया गया तथा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर एवं एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया।

Exit mobile version