हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, छत पर कपड़े लेने गया था बच्चा

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के फुन्दुलडिहारी क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र अंश किराए के रूम की छत पर सुखाए कपड़े लेने गया था. इसी दौरान छात्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.

यह मामला गांधीनगर थाना अंतर्गत फुन्दुलडिहारी का है. मृतक छात्र अंश फुन्दुलडिहारी में एक किराए के रूम में रहकर पढ़ाई कर रहा था और छठवीं कक्षा का छात्र था. इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. मोहल्ले के लगभग सभी घरों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरते हैं, जो आम जनता के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Exit mobile version