स्कूल जाने के लिए ड्रेस प्रेस कर रहे छात्र की करेंट लगने से मौत

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर – चाम्पा। जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूल ड्रेस प्रेस कर रहा था। इस दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया पोस्ट झूलन निवासी संतराम केंवट की तीन संताने है। उनका 18 वर्षीय पुत्र मनीष केंवट गवक ही निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र है। मनीष शुरू से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहा है और गांव में भी उसकी मिलनसार छवि से सब उसको पसंद करते है।

आज सुबह मनीष सुबह उठ कर स्कूल जाने के लिए अपना स्कूल ड्रेस प्रेस कर रहा था। तभी वह करेंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। घर वाले उसे लेकर तत्काल पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ डाक्टरो ने उसे परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गावं में भी शोक की लहर फैल गई है।

Exit mobile version