सफलता: दस वर्ष पहले लापता युवक को ढूंढ निकाला बस्तर पुलिस अधीक्षक के गुम इंसान खोज अभियान ने

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। शहर के गंगामुडा में रहने वाला युवक विगत 10 वर्ष पहले लापता हो गया था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाना में भी दर्ज कराई थी। 10 वर्ष बाद पुलिस ने युवक को खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया है।

मामले के बारे में बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा विगत कई वर्षों से गुम व्यक्तियों को खोजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गंगामुण्डा निवासी एक युवक शैलेन्द्र सिंह 18 अप्रैल 2010 को बिना बताये लापता हो गया था। पुलिस ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि युवक काले नर्सिंग होम में पहले काम करता था। उसके बाद वहीं पास के किसी लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग होने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों के नही मानने पर युवक लड़की को लेकर फरार हो गया। करीब 10 साल बाद आखिरकार पुलिस ने गुमशुदा युवक को ग्राम मूली से खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस जांच में एएसआई सतीश श्रीवास्तव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।