रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में अचानक बदलाव हुआ है. अमित शाह सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अचानक बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के कई नेता शामिल थे.
अमित शाह को जनजातीय सम्मेलन में शामल होने के बाद शाम को दिल्ली लौटना था. सरायपाली से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद शाह अचानक बीजेपी कार्यालय पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के कई नेता उनके साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं.