इंदागांव से मजदूरी करने भद्राचलम तेलांगना गया था
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 30 किमी दूर ग्राम इंदागांव से भद्राचलम तेलांगना मजदूरी करने गए युवक की अचानक मौत हो गई है। जहां युवक की मौत की खबर से युवक के घर में मातम पसर गया है क्योंकि युवक ने मौत के आधा घंटा पहले अपने परिजनो से फोन से बात किया था और घर आने की बात भी कही थी। मृतक के परिजनो ने मामले पर संदिग्धता जाहिर करते हुए इंदागांव थाने में एक आवेदन सौप रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार इंदागांव निवासी धमेन्द्र कुमार नागेश पिता अभिराम नागेश उम्र 20 वर्ष इसी साल माह जनवरी में अपने एक मित्र व मामा के साथ ईटभट्ठा में काम करने कातुगुड्य थाना चंद्रकोंटा जिला भद्राचलम तेलांगना गया था इस बीच शुक्रवार को युवक के अचानक मौत हो जाने की बात वहां के ठेकेदार द्वारा फोन पर युवक के घरवालो को बताया गया और अंतिम संस्कार के लिए शव को भेजे जाने की जानकारी दिया गया । शनिवार को युवक का शव इंदागांव पहुंचा जहां परिजनों ने उक्त मामले को लेकर इंदागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और शव पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है। घर वालो ने युवक के अचानक मौत पर शंका जताते हुए युवक की हत्या किये जाने की बात कह रहे है।
परिजनों के अनुसार ज्यादा पैसे का लालच देकर ठेकेदार द्वारा युवक को ईंट भट्ठा में काम करने ले जाया गया जहां युवक के संदिग्ध मौत पर भी ठेकेदार ने अपना कोई जवाबदारी नहीं समझा और युवक की मौत पर वहां न एफआईआर दर्ज कराया गया और न ही पोस्टमार्टम किया गया है। आनन-फानन में मृत युवक का शव उसके घर इंदागांव भेजा गया । ठेकेदार द्वारा परिजनों को युवक की मौत ट्रैक्टर में दब जाना बताया गया जो ठेकेदार की लापरवाही व युवक की मौत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है । मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसा इंदागांव के ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है।
मौत के आधा घंटे पहले परिजनो से किया था बात घर आना चाहता था युवक
पिता अभिराम नागेश के बताये अनुसार मृतक युवक धमेन्द्र शुक्रवार को मौत के आधा घंटा पहले फोन पर अपने घर वालो से बात किया था और जल्द इंदागांव आने की बात कही थी उसने घर वालो को यह भी बताया था कि यहां कुछ नही है भूख लग रहा है घर जाना है यहा रहने का मन नही है और जानें के लिए निकलता हूं तो ठेकेदार के आदमी मुझे पकड़कर ले जाते है फिर पिता द्वारा समझाने के बाद फोन कट हुआ, इस फोन के ठीक आधा घंटा बाद ठेकेदार द्वारा युवक के मौत हो जाने की जानकारी दिया गया जिससे घर वाले फफक पड़े और युवक की अचानक मौत पर आशंकित है । परिजनों की मांग पर इंदागांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया जाए ।
घर का कर्ज चुकाकर शादी करना चाहता था युवक इसलिये ईट भट्ठा मजदूरी करने गया
युवक धमेन्द्र अपने एक मित्र मकरम पिता मनबोध व धुरवापारा का उसका मुंहबोले मामा के साथ मजदूरी करने ईट भट्टा गया था और ईट भट्टे में काम करते हुए कर्ज चुकाना चाहता था, फिर घर पहुंच शादी करने की इच्छा थी। वही ज्यादा पैसों का लालच देकर ठेकेदार द्वारा युवक को बहला फुसलाकर तेलांगना ले गया था। वही जनवरी माह में इंदागांव पंचायत से लगातार ग्रामीण आदिवासी जो ठेकेदार द्वारा ज्यादा मेहनताना दिये जाने के लालच देकर भोले भाले ग्रामीण मजदूरों को अपने जाल में फंसा कर ले जाते हैं।
जिसके कारण अपना घर द्वार छोड़ मजदूरी करने दूसरे राज्यों में पलायन कर जाते हैं जहां से लगातार ग्रामीणों पर अमानवीय व्यवहार की शिकायतें मिलते रहती है । ग्राम पंचायत को चाहिए कि इन पलायन करने वाले मजदूरों को वापस पंचायत क्षेत्र लाकर रोजगार मूलक कार्य प्रदान किया जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों का यह फर्ज बनता है कि मामले की शिकायत थाने में करें और पलायन किए हुए मजदूरों का बीच-बीच में पूछ परख किया जाए।