वन विभाग में कार्यरत कर्मचारी द्वारा जहर पीकर की आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। वन विभाग में कार्यरत लिपिक के द्वारा बीते देर रात जहर पीकर आत्महत्या कर लिया गया। सिटीकोटवाली से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर जगतवंशी जो गरगट्टी परसुली का निवासी था उसकी पोस्टिंग वन विभाग बलौदाबाजार में था लेकिन प्रतिनियुक्ति पर गरियाबंद वन मण्डल में कार्यरत था।

उसके द्वारा बीते देर रात जहर पी लिया गया ,जिसे बुधवार सुबह उसका पुत्र देखा तब उसके मुंह से झाग निकल रहा था, उसे देख उसका पुत्र के द्वारा सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया वह उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया और उपचार के दौरान सुबह 8 बजकर 40 मिनट में उसकी मौत हो गई ।

मृतक के तीन पुत्र है जिन्होंने पुलिस को बयान देते हुए बताए कि पिछले कुछ दिनों से मृतक कुछ गुमसुम रहता था जो बीते रात गाँव मे रामायण सुनकर लौटा और घर मे खाना भी नही खाया । उसके पश्चायत घर के सभी सदस्य सोने चले गए और देर रात उनके पिता द्वारा जहर खाने की बात बताए। वही मृतक द्वारा एक खत भी छोड़ा गया है ,जिसमे मरणोपरांत उनकी दाह संस्कार न करके उन्हें दफनाए जाने का जिक्र किया गया है । फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम करते हुए जांच किया जा रहा है ।