नई दिल्ली। शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 56वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दस विकेट से हराकर शान से प्लेआफ में कदम रखा। मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा के बीच पहले विकेट के लिए 103 गेंदों में नाबाद 151 रनों की साझेदारी हुई और मुंबई के लक्ष्य को इन्होंने बौना साबित कर दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं और नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता को पीछे छोड़ते हुए उसने प्लेआॅफ में अपनी जगह बना ली है। कोलकाता के पास भी 14 अंक थे।
हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में अपने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए। मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे अधिक 25 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 25, सूर्यकुमार यादव ने 36 और ईशान किशन ने भी 33 रनों का योगदान दिया। वहीं, हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने अपने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जेसन होल्डर व शाहबाज नदीम ने दो-दो और राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया।
हैदराबाद के लिए था ‘करो या मरो’ का मुकाबला
प्लेआॅफ के लिए तीन टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर) तय हो गई थी। ऐसे में यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ‘करो या मरो’ की तरह था। इस मुकाबले को जीतकर हैदराबाद ने प्लेआॅफ में कोलकाता के जाने का सपना तोड़ दिया।