सुपेला के ठीक बगल से स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने एक मनचले ड्राइवर ने कई लोगों को चपेट में ले लिया

Chhattisgarh Crimes

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के ठीक बगल से स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने एक मनचले ड्राइवर ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। वो महिंद्रा स्कार्पियों की ट्रायल ले रहा था। ट्रायल के दौरान तेज रफ्तार में सामने पार्क दो पहिया वाहनों में गाड़ी से टक्कर मारते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर का नाम मुकुंद तरोने है। वो सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब महिंद्रा शोरूम का ही ड्राइवर है। ड्राइवर ने बताया कि वो स्कार्पियो गाड़ी को ट्रायल के लिए निकालकर पार्किंग में खड़ा करने ले जा रहा था। जैसे ही वो गेट के बाहर लाककर उसे मोड़ने लगे ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेरेटर में पड़ गया। इससे गाड़ी अचानक स्पीड में आ गई और सीधे साने खड़ी बाइक और स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा कि इस दुर्घटना में दो युवक और एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने तुरंत घायलों को बगल स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा। इसके बाद स्कार्पियों के नीचे फंसी स्कूटी और टूटा बाइक को किनारे करने का कार्य किया गया।

ड्राइवर को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया और थाने लेकर गई। सुपेला पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक तीनो घायलों का उपचार लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में चल रहा है।

सर्विर रोड में की जा रही है पार्किंग

महिंद्रा शोरूम के सामने जिस जगह दुर्घटना हुई है वो सर्विस रोड का किनारा है। यहां पब्लिक यूज की जगह होने के बाद भी शोरूम का संचालक हिर दिन अपने स्टॉफ और गाड़ी लेने आने वाले लोगों की गाड़ियां पार्क करवा देता है। हालत ये हो जाती है कि कई बार यहां रोड जाम हो जाती है। इससे अस्पताल आने जाने वाली एंबुलेंस भी फंस जाती है। इतनी अव्यवस्था होने के बाद भी इस पर पुलिक कोई कार्रवाई नहीं करती है।

Exit mobile version