पोस्ट ऑफिस घोटाले की मास्टरमाइंड आकांक्षा पांडे को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 21 दिन तक लगातार थाने आने के निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पोस्ट ऑफिस घोटाले की मास्टरमाइंड आकांक्षा पांडे को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने उसे 21 दिन लगातार थाने में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पूरा सहयोग करने की बात कही है.

करीब 13 महीने से फरार आकांक्षा पांडे पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में 5 जुलाई 2021 को सरस्वती नगर थाने में आकांक्षा पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Exit mobile version