रायपुर। शहर में अवैध तरीके से कट्टा व पिस्टल की खरीदी बिक्री होने की सूचना पर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने निगरानी बदमाश रमेश महानंद को 1 नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस एवं 1 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक आरोप थाना खम्हारडीह का निगरानी बदमाश है,जो अपने पास देशी कट्टा के साथ मोवा ओव्हर ब्रीज के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल एवं थाना पंडरी की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रमेश महानंद को पकड़कर उसके कब्जे से 1 नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस एवं 1 नग कारतूस का खोखा बरामद किया गया।
बता दें कि आरोपी रमेश महानंद के विरूद्ध थाना खम्हारडीह, पंडरी सहित रायपुर के कई थानों में दर्जनों भर से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में 3/5 नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 183/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।