स्वर्गीय समारू राम नेताम के गृह ग्राम मोंगराडीह में ठाकुर जोहरानी कार्यक्रम में शामिल हुए राजापड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी परिवार

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र में गाँव बसाहट के समय से ही आदिवासी समुदाय एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों के लिए जल, जंगल, जमीन व जीवन जीने का अधिकार व सम्मान के साथ रहने के लिए मूल निवासियों को स्थापित करने वाला मुखिया स्वर्गीय समारू राम नेताम स्थूल शरीर में तो नहीं है। लेकिन देव स्वरूप राजापड़ाव क्षेत्र के कण-कण में स्थापित है। जिनका संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता। उसके चले जाने के बाद उन्हीं के रास्तों पर चलते हुए उनके सुपुत्र समाज और पंचायती राज के संवाहक बना। जिसमें मुख्य रूप से स्वर्गीय मनीराम नेताम एवं मया राम नेताम शामिल है। जो आज भी समाज के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Chhattisgarh Crimes

वर्तमान में स्वर्गीय समारू राम नेताम के चौथा पीढ़ी ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम हैं। और देवी देवता एवं समाज के संवाहक बने दुर्गेश नेताम वर्तमान परिस्थितियों मे बेखुबी से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। राजा पड़ाव क्षेत्र के हजारों आदिवासी परिवार इन्हें देवता स्वरूप स्वीकार करते हैं। जिसके कारण आज मोंगराडी़ह ग्राम में क्षेत्र के मुखिया को ठाकुर जोहरानी के लिए राजापडा़व क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी परिवारों ने शामिल होकर आदिवासी समाज के परंपरानुसार इष्टदेव बुढ़ा देव का पूजा अर्चना करते हुए सामाजिक वाद्य यंत्र एवं वेशभूषा से सुसज्जित होकर सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया। जिसमें मुख्य रुप से मयाराम नेताम,दलसू राम मरकाम, रामचंद्र पर्दे, दुर्गेश कुमार नेताम, दुबे राम, सुंदर लाल मंडावी, सुखनाथ मरकाम, बुद्धू राम मरकाम, गोपनाथ नेताम,दशरथ राम नेताम, लक्ष्मी नाथ नेताम, बरातू राम मरकाम,गणेश नेताम, शंकर लाल नेताम सहित सैकड़ों आदिवासी परिवार ठाकुर जोहरानी कार्यक्रम में शामिल हुए।