उदयपुर। होटल ताज अरावली में कांग्रेस के चल रहे उदयपुर चिंतन शिविर के बाहर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का आमना सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच 20 मिनट तक आपस में चर्चा हुई, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी साथ मे रहे।
दोनों के बीच क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाया है। सूत्र बताते है कि चर्चा दोनों की बीच किसी गम्भीर मुद्दे पर थी।
चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रथम पंक्ति में शामिल रहे है और जोरदार तरीके से राजनीतिक , आर्थिक, कृषि सहित विभिन्न मुद्दों को रख छाए रहे है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी चिंतन शिविर में स्वास्थ्य, कृषि पर अपनी बात रखने में सफल रहे हैं।