घटारानी मार्ग में शिक्षक पर पीछे से चाकू से हमला

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद | मामला छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटारानी मार्ग का है जहां ग्राम भेंडरी लोहरसीनिवासी शिक्षक हेमू राम साहू जो कि मड़ेली हाई स्कूल में पदस्थ है वें रोज की तरह अपने मोटर सायकल से स्कूल हीं आ रहे थे इसी बीच में फोन करने के लिए रास्ते में उतरे तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया ।

मामले की जानकारी जैसे ही घरवालों , परिवार वालों एवं मड़ेली के कुछ ग्रामीणों को पता चला तो तुरंत मौके पर जाकर शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद उसे परिवार वालों ने सीधे रायपुर निजी अस्पताल ले गए ,जहा उनका इलाज जारी है। इस बारे में शिक्षक हेमू राम के पुत्र कुलंजन साहू से पूछे जाने पर बताया कि किसी ने पीछे से हमला किया गया है अभी हालत ठीक है उसे रायपुर निजी अस्पताल में भर्ती किय है ,और थाना में मामला दर्ज कर लिया गया।

बता दें कि छुरा से घटारानी मार्ग पर खतरा बना रहता है इस मार्ग पर पहले भी लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी है ज्ञात हो कि छुरा से घटारानी मार्ग एवं जतमई मार्ग के बीच मे घना जंगल होने से हमेशा से संदिग्ध रहता है इस मार्ग में लूटमार डकैती के कई घटनाएं हो चुकी है गिने चुने मामला थाना में जाता है इस वजह से ज्यादा जानकारी नहीं हो पाती है , सूत्रों से पता चला है कि आज भी इस जंगलों में कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रेमी जोड़ा को पकड़ने के लिए हमेशा ताक में रहते हैं जो उनसे से पैसा लूटते हैं। जिसमे आसपास के कुछ युवको का गिरोह सक्रिय है तथा क्षेत्र में मिलने वाली महुआ शराब भी इसका मुख्य कारण है, क्योंकि युवा वर्ग नशे की चपेट में हैं और पैसे के लिए ऐसे घटना को अंजाम दे रहे हैं इस मार्ग पर परिवार सहित चलना खतरे से खाली नहीं है । जिस पर ग्रामीणों इस मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग की मांग किए हैं। इस बारे में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य को पूछने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में मौखिक जानकारी प्राप्त हुई है लिखित शिकायत अभी तक थाने में नहीं मिला है ।

Exit mobile version