
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को व्यापमं ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। 2 पालियों में ली गई परीक्षा में अभ्यर्थियों को इंग्लिश के सवालों ने ज्यादा परेशान किया। सुबह पहली पाली में सहायक शिक्षक(ई और टी संवर्ग) और दूसरी पाली में शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली गई।
कुल 12 हजार 489 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसमें रविवार और सोमवार को होने वाली व्याख्याता पद की परीक्षा भी शामिल है।
पहली पाली की परीक्षा देकर निकले आकाश ने बताया कि पूरा पेपर सरल था, लेकिन इंग्लिश के सवाल कठीन थे। उन्होंने कहा की बाकी सवाल सरल होने की वजह से कटऑफ बढ़ सकता है। परीक्षा देकर निकली मेघा देवांगन ने कहा कि सामाजिक विज्ञान में कुछ अलग तरह के सवाल पूछे गए हैं। वहीं लेंग्वेज में अंग्रेजी के सवालों ने परेशान किया।
पोषिबा सोनी ने बताया कि इंग्लिश टफ था, क्योंकि उसमें स्टेटमेंट वाले प्रप पूछे गए थे। परीक्षा देकर निकले भास्कर मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट, जनरल हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स और साइंस, सोशल स्टडीज, कंप्यूटर और जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए थे। उनका भी ये कहना था कि सारे सेक्शन में सवाल सरल थे, लेकिन इंग्लिश के ही सवाल ज्यादा कठिन पूछे गए थे और इसलिए कटऑफ 100 से पार जा सकता है।
सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। यहां गर्मी के चलते पानी बोतल परीक्षा हॉल के भीतर ले जाने की अनुमति दी गई थी। ज्यादातर अभ्यर्थियों के हाथों में पानी की बोतल दिखाई दी। हांलाकि परीक्षा केन्द्रों में भी पानी की व्यवस्था की गई थी। खुद की पानी की बोतल लेकर जाने वाले अभ्यर्थियों को नहीं रोका गया।
रविवार और सोमवार को व्याख्याता भर्ती की परीक्षा
व्याख्याता के पदों के लिए परीक्षा 11 और 12 जून को होगी। कुल 12 हजार 489 पदों में 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याता पदों की भर्ती होनी है। बीते चार साल के भीतर ये दूसरी बार है, जब प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।