बिलासपुर में 2 जुलाई को महारैली करेंगे सीएम केजरीवाल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी और पंजाब के विधायक गुरविंदर सिंह गैरी वड़िंग शनिवार को प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. बिलासपुर में गैरी वङिंग ने 2 जुलाई को होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की महारैली और पार्टी की गतिविधियों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गैरी वङिंग ने कहा कि 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान बिलासपुर आ रहे हैं. महारैली को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव एक-एक घर पहुंच रहे हैं.

सहप्रभारी वड़िंग ने कहा कि हम लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद कर रहे हैं. हमें सकारात्मक रिजल्ट मिल रहे हैं. जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता ने अबकी बार परिवर्तन का मन बना लिया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, जनजातीयों के हक और जन सुरक्षा के उन मुद्दों पर विस्तार से काम करेगी, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए हैं. पार्टी जन साधारण तक अपनी गारंटी लेकर जाएगी. प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं.

वडिंग ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 वर्षों में सिर्फ काम का दिखावा भर किया है. जबकि यहां लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि ”दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ 5 सालों में बहुत से कार्य किए, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हुआ. दिल्ली में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दे रहे हैं, स्वास्थ्य जांच और दवाई भी मुफ्त है. पंजाब में ”आप” की सरकार बनते ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सब अब भी कोसों दूर है.”

Exit mobile version