शिक्षिका की कार पेड़ से टकराई, मौत

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। सड़क हादसे में शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शिक्षिका सेक्टर-1 भिलाई में रहती थी और बालोद के शासकीय स्कूल में टीचर थी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह शिक्षिका सीमा सिंह (53 वर्ष), पुत्र के साथ कार में बालोद जाने के लिए निकली थी। इस दौरान सुबह साढ़े नौ से दस बजे के बीच अंडा थाने से थोड़ी दूरी पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पास उनकी कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर मे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही शिक्षिका सीमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंभीर हालत के शिक्षिका के पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।

Exit mobile version