बसना। तहसील साहू समाज बसना के पदाधिकारियों द्वारा बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना को एक नग आक्सीजन 49 लीटर क्षमता वाली आक्सीजन गैस सिलेंडर राजस्व अधिकारी बी.एस. मरकाम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेपी प्रधान को प्रदत्त किया गया। जिस पर बी. एस. मरकाम SDM द्वारा तहसील साहू संघ बसना के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बसना साहू संघ हर विपदा के घड़ी में बढ़ चढ़कर राहत कार्य मे हाथ बढाती है। उनके द्वारा दिये गए आक्सीजन सिलेंडर कई संक्रमित मरीजों को जीवन दान प्रदान करते हुए संजीवनी बूटी का कार्य करेगी।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ बसना के अध्यक्ष गोकुल साव , उपाध्यक्ष माधव साव , पंकज साव जिला उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष केशव साव , सचिव परीक्षित साव , साहू समाज युवा प्रकोष्ठ से शिव किशोर साहू , नवीन कुमार साव , रूपानंद साव , योगेश साव , नवीन साव जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ, डॉ लोकेश साव उपस्थित थे।