छत्तीसगढ़ में 5 डिग्री लुढ़का तापमान, 4-5 दिनों में और गिरेगा पारा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते पारा 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. रायपुर में 15 डिग्री, 15.4 -बिलासपुर, 10.4, पेंड्रा रोड 9.7, अंबिकापुर में 17.8, जगदलपुर में 12.4 और दुर्ग में 12.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में घना कोहरा छाया रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में पारा और नीचे गिरने से ज्यादा ठंड पड़ेगी. तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट आएगी. मौसम विज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इससे रात का तापमान गिरेगा. बुधवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है

Exit mobile version