कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला; 3 जवान शहीद, एक पोर्टर की भी मौत

Chhattisgarh Crimes

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास गुरुवार शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा एक पोर्टर की भी मौत हो गई। पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 6 जवान घायल हुए। सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 3 जवानों ने दम तोड़ दिया।

हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल

सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LoC से घुसपैठ की होगी।

सुबह पुलवामा में आतंकी हमला, मजदूर घायल

इससे पहले आज सुबह ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की थी, जिसमें वो घायल हो गया था। घायल शुभम कुमार यूपी का रहने वाला है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं, गुरुवार सुबह ही श्रीनगर के गनबाग इलाके में एक गैर कश्मीरी युवक का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला एमडी जाहुद था।

जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर हुआ यह तीसरा हमला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल और 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।

लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए राजभवन में आज हाई लेवल मीटिंग भी हुई। इसमें नॉर्थ विंग कमांडर, जम्मू-कश्मीर DGP, कोर कमांडर और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

Exit mobile version