गबन के पैसों से आरोपी ने गर्लफ्रेंड के लिए खरीदा मोबाइल और कार, 26 लाख गबन मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। शराब दुकान से 26 लाख गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गोकुल प्रसाद देशमुख है, जो सीएमएस कंपनी में सुरक्षा के पद पर काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से गबन किये गये रूपयों से खरीदी गयी कार, मोबाइल और नगदी जब्त की गई है।

दरअसल सीएमएस कंपनी के मैनेजर द्वारा शराब दुकान से कलेक्ट किये गए रकम को कर्मचारियों द्वारा गबन करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाल्ट कंपनी के कर्मचारी गोकुल प्रसाद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ में आरोपी ने शराब बिक्री से कलेक्ट हुये 26 लाख रूपए गबन करने की बात कबूल की।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में आगे बताया कि, उसने गबन के पैसों से ही कार और गर्लफेंड के लिए मोबाइल खरीदा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version