डीआरआई की टीम को चकमा देकर फरार हुआ गांजा तस्करी का आरोपी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ आरोपी डीआरआई की टीम को चकमा देकर फरार हो गया है. रायपुर के सिविल लाइन स्थिति कार्यालय से आरोपी फरार हुआ है. डीआरआई की टीम धूल फांकते रह गई. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया की बीते दिनों डीआरआई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गरियाबंद जिले से करीब 833 किलो गांजा जब्त किया था. दो आरोपी बंडारी चंद्रशेखकर और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था.

डीआरआई की टीम ने दोनों आरोपी को रायपुर के सिविल लाइन स्थित डीआरआई कार्यालय लाया गया था. इसी दौरान कार्यालय में डीआरआई की टीम को चकमा देकर आरोपी बंडारी चंद्रशेखर फरार हो गया. पुलिस को शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.