पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. जिले के मजरकट्टा गांव में पत्नी की राड से मारकर हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. वहीं बिलासपुर क्षेत्र में भी एक पति ने काम पर जा रही अपनी सास और पत्नी पर रॉड से जानलेवा हमला कर फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

गरियाबंद थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम मजरकट्टा में एक व्यक्ति ने कल रात अपनी पत्नी की रॉड मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. मृतका का नाम मीना ध्रुव है, वह अध्यापक भी थी.

शिक्षक डोमनकांत ध्रुव इंडागाव में पदस्थ था, जो छूरा के समीप पीपरछेड़ी का निवासी था और उसकी पत्नी मीणा ध्रुव गंजईपुरी में पदस्थ थी. दोनों मजरकट्टा में मकान बनाकर रहते थे. शुक्रवार की रात को आरोपी डोमनकांत अपनी पत्नी पर घातक हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और स्वयं रात दस बजे सीटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया और घटना की जानकारी दी.

देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर को सीलबंद कर शनिवार को सुबह फिर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतिका के परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया कि आरोपी डोमन नशे का आदि था, जो आए दिन अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में विवाद करता था. मृतिका के एक दस वर्ष का बेटा और तीन वर्ष की बेटी है.

Exit mobile version