मोबाईल फोन के माध्यम से आनलाईन धोखाधड़ी ठगी करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिला गरियाबंद पुलिस थाना मैनपुर कि बड़ी कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर – मैनपुर थाने से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है कि प्रार्थिया रेवती निषाद पति स्व० निलाम्बर निषाद उम्र 33 वर्ष साकिन धवलपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ0ग0) जो कि बैंक सखी का काम करती है ने बताया कि दिनांक 09.10.2022 को प्रार्थिया अपने दुकान तिरंगा चौक धवलपुर में थी तभी उसके मोबाईल में 19000/- रूपये का आहरण कर लेने का मैसेज आने पर उसके साथ हुये धोखाधड़ी का थाना मैनपुर में लिखित आवेदन पेश करने पर थाना मैनपुर में अपराध क्र0 100/2022 धारा 420 भादवि0 66 (घ) आई0टी0 एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है कि गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम व थाना मैनपुर स्टाफ के द्वारा आरोपी पतासाजी पर रवाना हुआ था पतासाजी दौरान आरोपी तुलेश सिन्हा पिता स्व० जीवन लाल सिन्हा उम्र 25 वर्ष साकिन मोहदा थाना मैनपुर को धवलपुर तिरंगा चौक से पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी तुलेश सिन्हा को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सुर्यकांत भारद्वाज, सउनि0 जोहन राम ध्रुव, प्रआर० विनोद सिंह नरेटी, एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी, कोमल सोनकर, दीपक साहू, सैनिक पुरूषोत्म डहाटे, प्र0आर0 सतीश यादव (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version