घर में घुसकर महिला के साथ छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने पुलिस लगातार प्रयासरत हैं। ऐसे ही एक मामले जिसमें महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार राजिम थाना अंतर्गत ग्राम कौंदकेरा का निवासी है जो प्रार्थिया का गाँव घर का आया है कह कर प्रार्थिया द्वारा रिश्तेदार समझकर अपने घर में बैठाकर पानी देनी लगी तभी आरोपी द्वारा तुम दुबली पतली हो गई हो मैं तुम्हारा अच्छे से ख्याल रखुंगा मेरे साथ एक् रात के लिए चलो तुम्हे पैसा दुंगा कहते हुये हाथ् बाह कमर को पकड़कर छुने लगा।

जिस पर प्रार्थिया के मना करने व चिल्लाने पर आरोपी भाग गया । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपी दुआरू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता भूटांग उम्र 30 साल निवासी कौंदकेरा को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।