रायपुर। राजधानी में चाकू और कट्टे की नोक पर लूट के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों का जुलूस निकाला गया है.
आरोपियों ने दिनदहाड़े बेखौफ होकर होटल संचालक को धमकी देकर एयरगन लहराई थी. एयरगन दिखाकर होटल से सामान और नगद रकम भी लूटकर ले गए थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस निकाला है. डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला है.
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों सहित थाना प्रभारी डी.डी.नगर योगिता खापर्डे और प्रभारी साइबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश थे. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.