खमतराई ओवर ब्रिज में स्टॉपर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के खमतराई नया ओवर ब्रिज में बीती रात 3 बजे एक युवक तेज़ रफ़्तार से ब्रिज को पार करने के लिए गया तो सीमेंट के स्टॉपर से युवक की बाइक टकराई जिससे युवक के बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

मामले में जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि ये घटना बीती रात 3 बजे की है जब एक युवक नवनिर्मित ओवर ब्रिज को अपनी दुपहिया वाहन से पर कर रहा था तभी सीमेंट के स्टॉपर से उसकी बाइक टकराई और उसकी मृत्य हो गयी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था मेकाहारा मामले में मर्ग कायम किया गया है।