सिग्नल तोड़कर आड़ी-तिरछी चला रहा था बाइक, पुलिस ने ठोका चार हजार जुर्माना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। यातायात पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। बाइक चालक ने पहले सिग्नल तोड़ा, इसके बाद आड़ी-तिरछी बाइक चलाई। इसका वीडियो यातायात पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ चार हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। यातायात पुलिस ने छह महीने 600 से ज्यादा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उनके लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं।

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों से अपील है कि नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम सुरक्षित संचालन के लिए उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वाट्सएप नंबर 9479191234 जारी किया गया है। इसमें पब्लिक द्वारा किसी भी तरह के यातायात संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। साथ ही नियमों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत मिलने पर वीडियो फुटेज के आधार पर उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस को तेलीबांधा चौक का एक वीडियो 27 जून को मिला था, जिसमें बाइक चालक लापरवाहीपूर्वक रेड लाइट जंप करते हुए स्टंट करते सिग्नल तोड़कर भाग गया। गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन के मालिक अमर बंजारे तेलीबांधा रायपुर को कार्यालय तलब कर उनके विरुद्ध चार हजार का जुर्माना लगाया गया।