टूरी-हटरी बाजार में रस्सी में लटकती हुई मिली बुजुर्ग की लाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में 58 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुरानी बस्ती के टूरी-हटरी बाजार में बुजुर्ग की लाश रस्सी में लटकती हुई मिली। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अरुण विश्वकर्मा (58) के तौर पर हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ लाखे नगर में रहता था। वह बीमार रहता था। बीते कई दिनों से उसे शरीर में दर्द की शिकायत थी, उसका इलाज चल रहा था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह कई बार ऐसे ही घर से बिना बताए निकल जाता था और घूमते रहता था।

गुरुवार को सुबह 7 बजे के करीब पुरानी बस्ती क्षेत्र के टुरी-हटरी के बाजार के पास लोगों ने लाश लटकी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस से मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार की चोट नहीं मिली है। हालांकि यह मामला हत्या या आत्महत्या का यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो जाएगा।

Exit mobile version