ठेकेदार की बेरहमी से हत्या, लहूलुहान लाश मिलने से मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। जिले में एक ठेकेदार की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक 3 युवक भूपेंद्र लोनिया, महेश लोनिया व घनस्याम जांगड़े ठेकेदार है. ये बिलासपुर परसदा के रहने वाले है. ये नल जल योजना का काम करने दूधिया नवागांव आये थे.

यहां तीनों रात में खाना बनाकर खाये उनके बाद में ठेकेदार अपने दूसरे जगह ग्राम झूलना में सोने के लिये चले गए. जब सुबह ठेकेदार उसी स्थान पर वापस पहुंचा तो देखा कि भूपेंद्र लोनिया की लहुलुहान लाश वहां पड़ी हुई है और उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Exit mobile version