मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कांग्रेस भवन का किया लोकार्पण, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा भी रहीं मौजूद…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक कांग्रेस भवन का पुर्ननिर्माण के बाद लोकार्पण किया है. इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस की एआईसीसी महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा रहीं. सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा, आजादी के पहले हमारे पुरखों ने पुन्नी मेला के दिन इसकी शुरुआत की थी. एक मुट्ठी चावल और धान दान लेकर इसकी शुरुआत हुई. 1939 में जब यह भवन बना तो रायपुर का सबसे बड़ा भवन था. इस भवन से लोगों का भावनात्मक लगाव है. राहुल, प्रियका गांधी और सोनिया जी सब लोग इस भवन में आ चुके हैं. बहुत ऐतिहासिक धरोहर है.

आगे उन्होंने कहा, जिस तरह से पुरखों ने शुरुआत की, वैसे ही हम लोगों ने भी शुरुआत की. नए भवन से रणनीति बनाते थे. 15 साल विपक्ष में रहकर हम लोगों ने संघर्ष करके भवन को बनाया था. सरकार बनी, हम लोगों ने सभी जिलों में राजीव भवन बनाने का सकल्प लिया है. यह भवन प्राचीनतम भी नवीनतम भी है. सभी की मेहनत रंग लाई सभी को बधाई देता हूं. इस दौरान अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और विशेष अतिथि प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव मौजूद रहे. साथ ही सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Exit mobile version