सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ काग्रेस नेताओं ने निकाली मशाल रैली, बोले- ये विरोध मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद देश भर में सत्याग्रह और मशाल रैली निकाली जा रही है. इस क्रम में राजधानी में भी सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. कांग्रेस ने इस रैली को मोदी सरकार की जनविरोधी नीति, अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ बताया है. इस रैली का आयोजन गांधी मैदान से आजाद चौक तक किया गया.

वहीं इस मशाल रैली में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल रहे.

Exit mobile version