गोंडपारा हाई स्कूल के बच्चों ने गुरुजनों का किया सम्मान

Chhattisgarh Crimes

अभनपुर। स्थानीय गाेंडपारा हाई स्कूल में शनिवार 15 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने गुरुजनों का तिलकर लगाकर श्रीफल देकर सम्मान किया। संस्था की प्राचार्य भारती अग्रवाल, वरिष्ठ व्याख्याता एलएन साहू, एनके शर्मा, शाला संरक्षक पन्नालाल सिन्हा मंचासीन थे।

बता दें कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में 5 सितंबर को मनाया जाता है। संस्था की प्राचार्य ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु का हमारे जीवन में महत्व के बारे में एवं बच्चों को जीवन में संघर्ष कर आगे उठने व शिखर तक पहुंचने की बात की। मंचासीन वरिष्ठ व्याख्याताओं एवं संरक्षक ने भी बच्चों को शिक्षक की प्रतिभा एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अवसर पर व्याख्याता एमके साहू, एस शुक्ला, मालनी कामड़ी, वर्षारानी पाटकर, एमके नेताम, यशवंत ध्रुव, एस तिग्गा, डी साहू, सीएम यादव एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा पुष्पांजली वैष्णव के द्वारा किया गया।

Exit mobile version