गमछा पहनकर कलेक्टर ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 4 जून को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होनी है इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। रायपुर में सेजबहार के गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर गौरव सिंह ने शनिवार को वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गर्मी से बचने कर्मचारियों को गमछा भी वितरित किया।

मतगणना स्थल में ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीट-स्ट्रोक से बचाने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। ठंडे पानी, ORS घोल, रसना और नींबू पानी की व्यवस्था की जाएगी। रायपुर लोकसभा के वोटों की गिनती सेजबहार सेंटर के अलावा बलौदाबाजार जिले में भी होगी।

मिस्टिंग सिस्टम लगाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने पीने के पानी के साथ एंट्री गेट और बाकी जगहों पर लगे पंडालों में मिस्टिंग सिस्टम से लगाने के निर्देश दिए हैं। मिस्टिंग सिस्टम हवा को ठंडा रखने के लिए पानी की बारीक फुहार फेंकता है। पानी की फुहार से बाहर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिल सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को से कहा कि, समय समय पर पानी के कैंपर को रीफिल करें। साथ ही मतगणना रूम में हवा के लिए लगे कूलर में भी पानी डालने का काम किया जाए।

रायपुर में विधानसभावार वोटों की गिनती

रायपुर लोकसभा सीट से विधानसभा वार अलग-अलग राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। बलौदा बाजार और भाटापारा विधानसभा सीट में पड़े वोटों की गिनती कृषि उपज मंड़ी बलौदा बाजार में होगी।

वही धरसींवा, आरंग, अभनपुर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर और रायपुर पश्चिम विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती सेजबहार में होगी। साथ ही पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए अलग से कक्ष होगा। कुल 176 राउंड में मतगणना होगी।

Exit mobile version