आयोग आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तौर पर प्रयासरत : नितिन पोटाई

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। राज्य अनुसूचित आयोग ने गरियाबंद मे की सुनवाई। जाने अनजाने में जो फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं उस में आदिवासियों की मौत भी हो रही है इस बात को लेकर आयोग काफी गंभीर है और आयोग आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तौर पर प्रयासरत है और जुटी हुई है उक्त बातें राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने गरियाबंद में हुई चर्चा में कहा। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान आयोग के सदस्य नितिन पोटाई दौरे पर थे ।जहां उन्होंने सभी पक्षों की सुनवाई के उपरांत आगामी तारीख देते हुए सुनवाई पर साक्ष्य देने का निर्देश दिया ।

इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमारी दिवान ने कहा कि समाज द्वारा अनेक प्राकरण सामने लाए जा रहे हैं उनका निराकरण किया जा रहा है विशेषकर जमीन और उनके मालिकाना हक को लेकर विवाद ज्यादा आ रहे है। हम मामलों का निराकरण कर रहे हैं जिसके चलते आदिवासी समाज का हित सामने आ रहा है समाज के लोग जागरुक हो रहे हैं और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आदिवासी समाज जागरूक हो अपने हकों और अधिकारों के लिए सामने आए और आयोग के माध्यम से इस उद्देश्य में सफल भी हो रहे हैं।

इस अवसर पर समिति के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि जहां जहां भी नक्सली समस्या है वहां की भौगोलिक परिस्थितियां भी ऐसी है जहां नक्सली और आदिवासियों में फर्क करना मुश्किल है और शायद यही कारण है कि जाने अनजाने में जो फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं उस में आदिवासियों की मौत भी हो रही है इस बात को लेकर आयोग काफी गंभीर है और आयोग आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तौर पर प्रयासरत है और जुटी हुई है।

कई अवसरों पर देखा गया है .कई प्रकरणों में आदिवासियों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलता आदिवासियों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जिसकी हम लोग प्रमुखता से सुनवाई कर रहे हैं ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जनक लाल धुवँ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत दीवान तथा सरपंच संघ के मनीष धुँव के साथ ही आदिवासी समाज के अनेक प्रमुख जैन उपस्थित थे

Exit mobile version