मकान में मिला युवक का शव, दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने

कोरबा। जिले में मोतीसागर पारा निवासी झुलु नामक युवक मकान में अकेले निवास

Chhattisgarh Crimes

करता था। उसकी पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। मंगलवार की सुबह जब उसने देर तक अपने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने उसे काफी आवाज दी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला । तब पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

लिहाजा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने घटनास्थल की जांच की और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि कमरे में सिगड़ी जल रही थी और वेंटीलेशन का कोई रास्ता नहीं था। कमरे में गैस भर जाने से युवक की दम घुटने से मौत हो गई होगी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है।