जिला प्रशासन ने हमर तिरंगा कार्यक्रम में जिले के वीर शहीदों के परिवारों का किया सम्मान

  • शहीद के परिजनों से कलेक्टर एवं एस.पी. की आत्मीय बातचीत, समस्याओं पर दिया समाधान का भरोसा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हमर तिरंगा शहीदों के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम के तहत आज गरियाबंद जिले के शहीद परिवारों से जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आत्मीयता से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू की आतिथ्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में कलेक्टर प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने जिले के शहीद परिवारों से बातचीत की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जिले के शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए अपने वक्तव्य में उद्घृत किया कि शहीदों के कार्यों को शब्दों में पिरोया नहीं जा सकता। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन का शहीदों के परिजनों से भेंट एक छोटा सा पहल है। जिन्होंने प्रदेश एवं देश के लिए शहादत दी है, ऐसे वीर सपूत के परिजनों को नमन है। शहीद परिवार अपने आप को अलग-अलग ना समझें बल्कि अपने परिवार की तरह ही जिला प्रशासन को भी अपना समझें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा देश और समाज के लिए कुर्बान हुए शहीदों के परिवारों के साथ हैं, हर कदम पर हम उनके साथ हैं। जिले के 13 शहीद परिवार है। इन परिवारों को हम कभी भुला नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या होने पर हमसे तत्काल संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान शहीद के परिजनों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। वही ग्राम करचिया के श्री जागेश्वर टांडिल्य ने देवभोग आईटीआई का नाम शहीद भोज सिंह टांडिल्य के नाम पर करने शासन के पूर्व घोषणा की ओर कलेक्टर और एसपी का ध्यान आकृष्ट किया। कलेक्टर और एसपी ने शासन स्तर से हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि हमर तिरंगा शहीदों के परिजनों का सम्मान के अवसर पर जिले के 11 शहीदों के परिवार को आज साल, श्रीफल और तिरंगा झण्डा देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व शहीदों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अतिथि एवं अधिकारी-कर्मचारी और परिजनों ने शहीदों के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप, एडिशनल एसपी चन्द्रेश ठाकुर, भाव सिंह साहू, ओम राठौर एवं शहीद परिवार मौजूद थे।

Exit mobile version