शराब पीने और नशा करने के वाले संक्रमित मरीजों को अधिक देनी पड़ रही दवाइयों की खुराक

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। शराब पीने और नशा करने के वाले संक्रमित मरीजों को दवाइयों की देनी पड़ रही है अधिक खुराक अत्यधिक शराब पीने और अन्य नशा करने वालों को कोरोना से ज्यादा खतरा हो रहा है। एक तो उनमें कोरोना का संक्रमण आसानी से हो रहा है, वहीं उपचार में भी डॉक्टरों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि शराब या किसी अन्य तरह के नशे का सेवन न करें।

कोरोना के मरीजों के उपचार में जुटे विशेषज्ञ डाक्टरों के मुताबिक, रोजाना शराब या अन्य नशा करने वाले मरीजों में संक्रमण और उपचार में भी ज्यादा जोखिम सामने आ रहा है। देहरादून में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शराब या किसी भी नशे के अत्यधिक सेवन से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। जिससे शरीर में कोई भी बीमारी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ऐसे में मरीजों को संक्रमण के खतरे के साथ ही उन्हें इलाज में भी दवाओं की अतिरिक्त खुराक देनी पड़ रही है।