घटना के 24 घंटे के भीतर महासमुन्द पुलिस टीम ने पकड़ा दोनों हत्यारों को
महासमुंद। महासमुंद जिला अंतर्गत सरायपाली थाना के संतपाली गांव में 21 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर करते हुए दो आरोपियो को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार संतपाली गांव के कोटवार दयालाल चैहान ने 21 जुलाई को सरायपाली थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कलपराम भोई व पत्नि सादबती भोई संतपाली इन्द्रा नगर में कच्ची मकान बनाकर रह रहा था। उसे परिवार के लोगों ने बताया कि कलप राम भोई के घर का दरवाजा बाहर से बंद है अन्दर से कोई आवाज नही आ रहा है तब वह उसके घर जाकर खिडकी से देखा तो कलपराम भोई व पत्नि सातबती भोई दोनो अलग-अलग खाट पर पडे थे। दोनो कि मृत्यु हो गई है।
उक्त जानकारी पर थाना सरायपाली महासमुन्द में मर्ग पंजीबध्द कर जाॅच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना सरायपाली व सायबर सेल की टीम एवं फाॅरेसिंक टीम रायपुर घटना स्थल पहुच कर बारिकी से जाॅच करने का निर्देशित किया जिसमें उक्त टीम द्वारा घटना की बारिकी से निरीक्षण किया गया । घटना मृतक-मृतिका का कच्चा मकान का दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था जिसे खोल कर देखा गया मृतक कलप राम एवं मृतिका सातबती भोई दोनो अलग-अलग खाट में मृत हालत में पडे थे और जीब बहार निकाला हुआ था।
फाॅरेंसिक टीम द्वारा शव निरीक्षण कर दोनो की मृत्यु गला दबाने व दम घुटने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या करने का शंका जाहिर किया जिससे अज्ञात आरोपियों के विरूध्द 290/22 धारा 302, 201 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक से इस दोहरे हत्याकाण्ट की घटना को गंभीरता से जांच के मिले निर्देश पर सायबर सेल की टीम व थाना सरायपाली पुलिस की टीम एवं डाॅग स्क्वाड महासमुन्द घटना स्थल मौका पहुच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधि एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। जाॅच दौरान पता चला कि आज से तीन- चार माह पूर्व मृतिका के नतनीन के साथ संदेही जगमोहन श्रीवास प्रेम संबंध की बात जानकारी मृतिका को होने से मृतिका द्वारा संदेही के साथ झगडा विवाद मारपीट पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस की टीम द्वारा संदेही जगमोहन श्रीवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेही द्वारा पुलिस को मनगणत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देना लगा। जिसे कडाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर पुलिस पूछताछ पर अततः टूट कर अपने अपराध को नही छीपा सका और अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी जगमोहन श्रीवास ने बताया कि मृतक के नतनीन के साथ प्रेम संबंध था जिसे मृतक-मृतिका को दोनो के प्रेम संबंध के बात की जानकारी होने से तथा मृतक-मृतिका द्वारा इसके घर आकर झगडा गाली गलौच किया गया तथा दोनो के प्रेम संबंध की बात इसके माता पिता को भी बता दिया जिससे क्षुब्द होकर मृतक व मृतिका से द्वैवेश ईष्या रखकर उक्त दोनो को अपने रास्ते से हटाने के लिए 19-20 की दरबियानी रात्री को अपने साथी लव कुमार रत्नाकर को योजना बता कर अपने साथ लाया व दोनो के द्वारा घटना की रात मृतक दपंति के घर जाकर अन्दर से बंद दरवाजा को व सीटकनी को खोलकर अन्दर जाना व मृतक/मृतिका दोनो को अलग-अलग खाट सोना व सोये हालत में मृतिका सातबती भोई की गला को स्वयं जगमोहन श्रीवास तथा मृतक कलप राम भोई के गला को लव कुमार द्वारा दबाकर हत्या कर देना तथा घर में रखे 8,000/- रूपये रकम व खाट पर रखे एक नग मोबाइल को चोरी कर ले जाना तथा घटना कि जानकारी किसी को पता न चले मृतक घर के बाहर दरवाजा में ताला लगाकर चाबी को वापस मृतक घर में फेक देना तथा नकदी रकम को आपस में बटवारा कर लेना बटवारा में मिले 4000 रूपया व मृतक के मोबाइल को अपने घर में छिपाकर रखना बताया।
इसी तरह आरोपी लव कुमार रतनाकर को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया तथा बटवारे में मिले नगदी 4000 रूपये को घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपीगण के कब्जे से नगदी रकम 8000 रूपये, 01 नग मोबाईल तथा घटना प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज सीटी100 क्रमांक सीजी 06 जीआर 3526 जप्त कर आरोपियों के विरूध्द अपराध/धारा 302, 201, 34 के तहत कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि अनिल पालेश्वर, सउनि. प्रकाश नंद, प्रआर. मिनेश ध्रुव आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक, देव कोसरिया, चन्द्रमणी यादव, विरेन्द्र साहू, योगेन्द्र दुबे, योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगडे, दिनेश बुडेक, मप्रआर0 हिमाद्री देवता तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा की गई।