मछली को देख खुद को रोक नहीं पाया ड्राइवर, चलती ट्रेन को खड़ी कर निकल गया खरीदने

Chhattisgarh Crimes
शौक बड़ी चीज है। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। अब हर किसी का शौक अलग-अलग होता है। आज हम बात करेंगे खाने के शौकीन लोगों की। खाने-पीने के शौकीन लोग दिन-रात नहीं देखते। अगर देर रात किसी फेवरेट खाने की तलब हो जाती है तो उसे तुरंत बना लेते हैं या शहर में होते हैं तो ऑर्डर कर लेते हैं। कई ऐसे लोग होते हैं जो खाने के लिए दूर तक चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही शौकीन व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रहा है।

मछली खरीदने के लिए रोक दी ट्रेन

आमतौर पर ट्रेन किसी स्टेशन या हाल्ट पर रुकती है लेकिन इस ट्रेन का ड्राइवर जब चलती ट्रेन को अचानक रोकता है तो सभी लोग देख चौंक जाते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन का ड्राइवर फाटक पर ट्रेन रोक देता है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि ट्रेन फाटक पर खड़ी है और वीडियो में दिख रहे युवक इंतजार कर रहे हैं। वहीं ड्राइवर मछली खरीदने के लिए भागते हुए नीचे उतरता है। आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि ड्राइवर मछली खरीदने के बाद ट्रेन पर चढ़ता है, फिर हरी झंडी दिखाता है और ट्रेन को आगे बढ़ा देता है। ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं।

भूखा होगा बेचारा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @HasnaZarooriHaiने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ये साहब गाड़ी खड़ी करके मछली खरीदने गए थे। कौन सी गाड़ी है ये भी देखो। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए खुब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भूखा होगा बेचारा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर। यदि व्यक्ति की आत्मा संतुष्ट होगी तो सब कुछ ठीक होगा। इस वीडियो अबतक 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Exit mobile version