यात्री ट्रेन और मालगाड़ी आए एक ट्रेक पर, टला बड़ा रेल हादसा

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में एक बड़ा रेल हादसा समय रहते टल गया. यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रेक पर आ गए थे, समय रहते ट्रेन के चालकों ने ट्रेन को रोककर बड़े हादसे से बचा लिया.

जानकारी के अनुसार, लाल खदान के पास मालगाड़ी और लोकल एक पटरी पर आ गए थे. लेकिन समय रहते गाड़ियों के चालक ने ट्रेन को रोक लिया. पूरी घटना से यात्री ट्रेन में सवार लोग दहशत में आ गए.

माना जा रहा है कि सिग्नल और तकनीकी फाल्ट की वजह से दोनों ट्रेन एक ही ट्रेक पर आ गए होंगे. जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.

Exit mobile version