जंगल में लकड़ी इकट्ठा कर रही युवती को हाथी ने सूंड़ से उठाकर पटका और पैरों से कुचल कर मार डाला

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुई में शनिवार सुबह बहन के साथ जंगल लकड़ी लेने जा रही युवती को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हाथियों का दल बीती रात से घुई गांव के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। प्यारे नाम के इस दल में अभी 35 हाथी हैं। वन विभाग ने हाथियों के करीब नहीं जाने मुनादी कराई है। वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने भी कहा गया है। हाथियों का दल अभी रामकोला के जंगल में मौजूद है। वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों के दल के निगरानी की जा रही है।

सूरजपुर डीएफओ डीएस भगत ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्राम घुई निवासी मान कुंवर (20 वर्ष) अपनी छोटी बहन के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी। सुबह हाथियों का दल रामकोला जंगल की ओर रवाना हो गया था, लेकिन कुछ हाथी डेढ़ किलोमीटर पहले ही रुका हुआ था। हाथी की मौजूदगी से अनभिज्ञ मान कुंवर रामकोला मुख्य मार्ग से जंगल की ओर करीब 100 मीटर अंदर गई थी, उसी समय प्यारे हाथियों के दल का हाथी अचानक सामने आ गया। हाथी को देखकर मान कुंवर की छोटी बहन मौके से भागते हुए गांव पहुंची और ग्रामीणों को अपनी बहन मान कुंवर के हाथियों के दल के पास पहुंच जाने की सूचना दी।

हाथी को देखकर मान कुंवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे सूंड से पकड़ लिया और उठाकर पटक दिया। इसके बाद पैरों से कुचल दिया, जिससे मान कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण एवं वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। हाथियों के दूर चले जाने के बाद मृतका मान कुंवर के शव को बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। डीएफओ भगत ने बताया कि हाथियों का दल अभी रामकोला के जंगल में मौजूद है। वनविभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। हाथियों के दल की निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है।