कांग्रेस सरकार के नाकामी का जीता जागता उदाहरण हैं बिन्द्रानवागढ़ में ग्रामीणों का पलायन : अनिल चंद्राकर

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में पलायन रोकने के लिए कांग्रेस सरकार नाकाम है। प्रदेश के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में रोजगार नहीं होने के कारण पलायन जारी है, विकास के कार्य बंद पड़े हैं, गांव में रोजगार नहीं होने के कारण पलायन करने ग्रामीण मजबूर है।
किस गांव से कितने ग्रामीण किन कारणों से पलायन किए हैं, सर्वे किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंड नहीं है, जिसके चलते प्रशासन भी असहाय है। इस विधानसभा से मजदूरों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में बंधक बनाए जाने की घटना कई बार सामने आ चुकी है, इसके बावजूद शासन प्रशासन सजग नहीं है।

श्री चंद्राकर ने चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को तो ठगा ही है, बेरोजगारी भत्ता देने का सपना दिखाएं, वह आज तक पूरा नहीं कर पाए,ग्रामीण इलाकों की हालत यह है कि रोजगार दिलाने में कांग्रेस की सरकार अक्षम साबित हो रही है, ग्रामीण मजदूर रोजगार के लिए भटक रहे है। ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य के लिए राज्य सरकार राशि नहीं भेज रही है, जिसकी वजह से पंचायतों में विकास कार्य बंद है।

Exit mobile version