पानी टंकी पाइपलाइन का विस्तार तो हुआ लेकिन चालू नहीं होने से ग्रामीणों को पानी के लिए होने लगी है किल्लत

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पानी पाईप लाईन के जरिये घरो तक पहुंचाने के लिए विगत 4 माह पूर्व सोलर ड्यूल पंप पानी टैंक का 14,80,600 रूपये से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण क्रेडा द्वारा सोलर ड्यूल पंप का निर्माण करते हुए माह भर पहले घर घर तक पाईन लाईन का विस्तार किया गया लेकिन चालू नही होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए भयंकर परेशानी होने लगी है।

Chhattisgarh Crimes

जहां एक ओर आंगनबाड़ी एवं स्कूल के हैंडपंपों से निस्तार एवं पेयजल के लिए ग्रामीण पानी का उपयोग कर रहे थे लेकिन वहां पर भी वाटर टैंक लग जाने से हैंडपंप के हैंडल को निकाल दिया गया जिसके कारण से बिल्कुल भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। मोहल्ले वासियों को नल जल मिशन के अंतर्गत घर पहुंच पाइप लाइन से पानी मिलने की खुशी थी, लेकिन चालू नहीं होने के कारण शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को भयंकर परेशानियों के साथ ही आफत आन पड़ी है। जरहीडीह में शुरुआती दौर से ही पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानी होते हुए देखा गया है अति आवश्यक हैंडपंप का मांग किए जाने पर विभाग की ओर से जरहीडीह गाँव मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। इसलिए गांव में हैंडपंप खनन नहीं होने की बात कही जा रही है। जरहीडीह के निवासियों द्वारा जिला के जिम्मेदार अधिकारियों से नल जल योजना को शुरुआत कराने की मांग किया है।

Chhattisgarh Crimes

इस संबंध में क्या कहते हैं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि

जनपद पंचायत सभापति घनश्याम मरकाम का कहना है कि ग्रामीणों के परेशानियों को देखते हुए आज ही पी एच ई विभाग से चर्चा करते हुए नल जल योजना के अंतर्गत घर पहुंच नल कनेक्शन को शुभारंभ कराए जाने की बात कही जाएगी। इसके अलावा अति आवश्यक स्थान पर जहां हेड पंप बोरिंग खनन की आवश्यकता है अपने मद से भी खनन के लिए पहल की जावेगी।

ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम कहते है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पानी पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन विस्तार किए 2 महीना से भी ज्यादा समय हो गई है। तत्काल विभाग को शुरुआत कर दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को पानी के लिए परेशानी ना होना पड़े।