मजदूरी के लिए बाइक पर निकले पिता पुत्र को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे में आठ वर्षिय बेटे को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम जितेंद्र कोषरे 36 वर्ष था जो केंटतराई का रहने वाला था।

घटना सिहावा थाना क्षेत्र के घटुला मार्ग दानीबांधा की है। आज सुबह 8 बजे के आसपास जितेन्द्र अपने 8 वर्षिय पुत्र के साथ बाइक में मजदूरी करने के लिए निकला था। इस दौरान दानीबांधा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफतार ट्रक ने जोरदार टक्कर दे मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में मृतक का पुत्र गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यहां पर उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल आरोपी ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।